ई-कॉमर्स कंपनी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा
जामताड़ा, झारखंड: ई-कॉमर्स कंपनियों के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगने वाले एक साइबर गैंग का पर्दाफाश हुआ है। जामताड़ा पुलिस ने इस गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के नाम ताहिर अंसारी और मुजाहिद अंसारी बताए गए हैं। पुलिस ने इनके पास से 16 मोबाइल फोन, 28 सिम कार्ड, और एक लैपटॉप बरामद किया है।
कैसे करते थे ठगी?
इस गैंग का तरीका बेहद शातिर था। ये अपराधी गूगल पर ई-कॉमर्स कंपनियों के नाम से नकली कस्टमर केयर नंबर बनाते थे। जब कोई ग्राहक इन नंबरों पर कॉल करता, तो ये अपराधी उनसे मोबाइल स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स जैसे AnyDesk और Quick Support डाउनलोड करवाते। इसके जरिए ये उनके बैंक खातों तक पहुंच बनाकर पैसे उड़ा लेते थे।
पुलिस कार्रवाई का विवरण
जामताड़ा के ट्रेनी DSP चंद्रशेखर ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस कप्तान डॉ. एहतेशाम वकारिब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी की अगुवाई में गठित टीम ने इन अपराधियों को कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के नवाडीह और सुंदरजोरी गांव से गिरफ्तार किया।
किन्हें बनाते थे निशाना?
यह गैंग पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, और ओडिशा के लोगों को अपना शिकार बनाता था। अपराधियों का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को टारगेट करना था जो तकनीकी मामलों में कम जानकारी रखते थे।
जामताड़ा: साइबर अपराध का गढ़
जामताड़ा पहले से ही साइबर अपराध के लिए कुख्यात है। यहां से देशभर में साइबर ठगी के कई मामले सामने आते रहते हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।