रांची: रांची के मांडर थाना क्षेत्र के बिसाहा खटंगा गांव में शुक्रवार को पंचायत जनसेवक एरेनियुस टोप्पो (56) की नृशंस हत्या कर दी गई। वह बेड़ो के करकरी पंचायत में जनसेवक के रूप में कार्यरत थे और प्रतिदिन की तरह अपने मवेशियों को लेकर घर के पास स्थित बारी में गए थे।
घटना की जानकारी कैसे मिली?
एरेनियुस टोप्पो ने बारी में मवेशी बांधने और खेतीबारी के काम में व्यस्त रहते हुए चाबी घर पर भूल दी थी। उन्होंने घर से चाबी मंगवाने के लिए फोन किया। उनकी नतिनी नेहा सुरीन जब चाबी लेकर बारी पहुंची, तो उसने खून से लथपथ अपने नाना को गिरा हुआ देखा, जिनके सिर और चेहरे पर गहरे जख्म थे। इसके बाद नेहा ने अपनी नानी को फोन कर जानकारी दी, और आसपास के लोग घायल एरेनियुस को मांडर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस जांच और एफएसएल टीम की उपस्थिति
मृतक की पत्नी मैक्सिमा कुजूर के बयान पर मांडर थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है।
एरेनियुस टोप्पो के कोई संतान नहीं थी, और उनकी पत्नी संत जेवियर उच्च विद्यालय में शिक्षिका हैं।
