रांची: हेमंत सोरेन ने इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधि मण्डल के साथ आज राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। प्रेस से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि इंडिया गठबंधन ने राज्यपाल के सामने वर्तमान सरकार से इस्तीफा देते हुए आगामी सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह:
हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि आगामी शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि, मंत्री मंडल के गठन के सवाल पर उन्होंने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की।
इसे भी पढ़ें