जामताड़ा में चुनावी सभा में पप्पू यादव का संबोधन
जामताड़ा: नारायणपुर प्रखंड के मालवा मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा में पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील की। सभा में भाजपा और उसके शीर्ष नेताओं पर तीखे प्रहार करते हुए यादव ने कई आरोप लगाए और राज्य में बदलाव के लिए हेमंत सोरेन के नेतृत्व को समर्थन देने की वकालत की।
भाजपा पर आरोप, गुजरातियों का घुसपैठ
पप्पू यादव ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ की बातें निराधार हैं। उन्होंने कहा, “असल घुसपैठ तो गुजरात के व्यापारियों का हो रहा है, जो झारखंड की संपत्तियों को लूटने की मंशा रखते हैं। अगर घुसपैठ हुआ है, तो इसके लिए भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। भाजपा इस मुद्दे पर क्या कर रही थी?”
इरफान अंसारी के लिए समर्थन की अपील
यादव ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी सभी धर्मों और समुदायों को साथ लेकर चलते हैं। उन्होंने कहा, “इरफान अंसारी सिर्फ इस्लाम को नहीं बल्कि सभी का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह सच्चे अर्थों में एकता और भाईचारे के समर्थक हैं।”
यादव ने लोगों से अपील की कि वे इरफान अंसारी को अपना वोट दें और महागठबंधन की ताकत को बढ़ाएं। “हम सबको मिलकर एक मजबूत झारखंड बनाना है, और इसके लिए जरूरी है कि हम हेमंत सोरेन के नेतृत्व को समर्थन दें,” उन्होंने कहा।
हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की अपील
सभा के दौरान पप्पू यादव ने आदिवासी और पिछड़े वर्गों के हितों की रक्षा के लिए हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “यदि हमें झारखंड के आदिवासी और पिछड़े वर्गों के गौरवशाली इतिहास को बचाना है, तो हमें हेमंत सोरेन का हाथ मजबूत करना होगा।”