रांची/लातेहार: लातेहार पुलिस ने रांची से गढ़वा जा रही अर्श ट्रैवल की एक यात्री बस से 15 लाख रुपये की भारी नकदी बरामद की है। यह मामला मंगलवार की सुबह का है, जब चंदवा थाना क्षेत्र स्थित चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस की टीम ने इस राशि को जब्त किया।
बस की रेलिंग में छिपाए गए थे रुपये
पुलिस ने जानकारी दी है कि बस की रेलिंग में रुपये छिपाकर रखे गए थे। चंदवा में चेकिंग के दौरान जब बस को रोका गया, तो अधिकारियों ने जांच के दौरान यह नकदी बरामद की। बरामद की गई राशि में 500, 200 और 100 रुपये के नोट शामिल हैं, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये रुपये किसके हैं।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और रुपये के मालिक के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। इस बीच, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर नकेल कसी जा सके।
चुनावी सुरक्षा में सख्ती
इस घटना से यह भी स्पष्ट होता है कि चुनावी माहौल में पुलिस प्रशासन सुरक्षा और सतर्कता को लेकर कितनी गंभीर है। चेक पोस्ट पर की गई यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि पुलिस वाहनों की जांच के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं कर रही है।
इसे भी पढ़ें
बलवंत सिंह चेरो होंगे JLKM के मनिका से उम्मीदवार, पार्टी ने जारी की अधिसूचना