कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह को उनके बेटे जय शाह के आईसीसी (ICC) चेयरमैन बनने पर बधाई देते हुए एक तीखा तंज कसा है।
ममता बनर्जी का सोशल मीडिया पर संदेश
ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “गृह मंत्री, आपको बधाई! आपका बेटा नेता तो नहीं बना, लेकिन आईसीसी का चेयरमैन बन गया है।”
नेताओं से ज्यादा पावरफुल बन गया आपका बेटा
ममता बनर्जी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “आईसीसी चेयरमैन का पद अधिकांश नेताओं के पद से कहीं ज्यादा प्रभावशाली है। आपका बेटा सच में बहुत पावरफुल हो गया है।
उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर आपको मेरी ओर से हार्दिक बधाई।”
ममता का यह बयान राजनीति के साथ खेल जगत में भी हलचल मचा सकता है, क्योंकि उन्होंने अपने संदेश के माध्यम से अमित शाह और उनके बेटे की बढ़ती ताकत को एक नए नजरिए से पेश किया है।
इसे भी पढ़ें