JMM से दूर हो रहे हैं चंपई सोरेन?
Champai Soren News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज जेएमएम नेता चंपई सोरेन ने अपने X (पहले ट्विटर) बायो से पार्टी का नाम हटा दिया है, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।
वर्तमान में दिल्ली में मौजूद चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें जोर पकड़ रही हैं।
माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद पर दोबारा काबिज होने और चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद से ही उनके भीतर का दर्द उभर आया था, जिसके बाद से उनके और पार्टी के बीच दूरी बढ़ने की चर्चा है।
X अकाउंट से JMM का नाम हटाया, अटकलें फिर तेज
चंपई सोरेन ने अपने X अकाउंट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का नाम हटा लिया है।
इस कदम के बाद राजनीतिक अटकलों का बाजार फिर से गर्म हो गया है। विधानसभा चुनावों से पहले, चंपई सोरेन के इस कदम ने झारखंड की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।
चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की खबरें मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
कोल्हान के ‘टाइगर’ के रूप में जाने जाने वाले चंपई सोरेन का भाजपा के संपर्क में होने की अफवाहें पहले भी उड़ चुकी हैं, लेकिन इस बार मामला गंभीर नजर आ रहा है।
BJP में शामिल होने की अफवाहों पर क्या बोले चंपई?
एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में चंपई सोरेन ने भाजपा में शामिल होने की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, “हम अपने निजी काम के लिए दिल्ली आए हैं। अभी हमारी किसी से मुलाकात नहीं हुई है।”
जब उनसे जेएमएम छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बस इतना कहा, “अभी हम वहीं हैं, जहां पर हैं।”
भावुक पोस्ट में तीन विकल्पों का जिक्र
इन सभी अटकलों के बीच, रविवार को चंपई सोरेन ने X पर एक भावुक पोस्ट साझा किया।
उन्होंने लिखा, “…इतने अपमान और तिरस्कार के बाद मुझे वैकल्पिक रास्ता तलाशने के लिए मजबूर होना पड़ा। भारी मन से मैंने विधायक दल की बैठक में कहा कि ‘एक नया अध्याय’ आज से मेरी जिंदगी की शुरुआत होने जा रही है।
इसमें मेरे पास तीन विकल्प थे, पहला, राजनीति से संन्यास ले लूं, दूसरा, अपना अलग संगठन बना लूं और तीसरा, अगर मुझे इस रास्ते पर कोई साथी मिल जाए तो उसके साथ आगे की यात्रा करूं।
उस दिन से लेकर आज तक और आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव तक, इस यात्रा में मेरे लिए सभी विकल्प खुले हैं…”
चंपई सोरेन की इस पोस्ट ने झारखंड की राजनीति में नई हलचल मचा दी है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनावों में चंपई सोरेन किस रास्ते का चुनाव करेंगे।
इसे भी पढ़ें
चंपई सोरेन ने दिए संकेत: सम्मान मिला तो बीजेपी में जाने का विकल्प खुला!