Jamtara : Jamtara के करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ईदगाह मोड़ पर बुधवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब आपसी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली चलाने वाले युवक का निशाना किसी अन्य व्यक्ति पर था, लेकिन दुर्भाग्यवश ईदगाह मोड़ पर चप्पल की दुकान चला रहे इरशाद अंसारी (पिता–शमसुद्दीन अंसारी) गोली की चपेट में आ गए। इरशाद अंसारी के गर्दन में गोली लगी है। घटना में करीब चार राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है।
घायल इरशाद अंसारी को तत्काल इलाज के लिए पहले मधुपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया। फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही करमाटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस की ओर से अब तक इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
फायरिंग के बाद ईदगाह मोड़ और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और लोग इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

