पश्चिमी सिंहभूम : जिले के सारंडा जंगल में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और भाकपा (माओवादी) संगठन के नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के ढेर होने की सूचना है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है. घटना छोटानागरा थाना क्षेत्र के घने जंगलों में हुई है.
सूत्रों के अनुसार, Central Reserve Police Force, झारखंड पुलिस, कोबरा बटालियन और झारखंड जगुआर को सारंडा के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
सर्च अभियान के दौरान जैसे ही सुरक्षाबल नक्सलियों के नजदीक पहुंचे, खुद को घिरता देख नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जोरदार जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी होती रही.
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव के कारण कुछ नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर फरार हो गए. मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

