Ranchi : राजधानी रांची में रंगदारी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अरगोड़ा थाना क्षेत्र निवासी बिल्डर राफे कमाल से राहुल दुबे गैंग के नाम पर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। इस मामले में बिल्डर की शिकायत पर अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जमीन विवाद के दौरान मिली धमकी
पीड़ित बिल्डर ने पुलिस को बताया कि उनकी पंडरा स्थित जमीन को लेकर कुछ लोगों से लंबे समय से विवाद चल रहा है। 6 जनवरी को जब वे उक्त जमीन पर पहुंचे, तो वहां मौजूद कुछ युवकों ने खुद को राहुल दुबे गैंग और अमन साहू गैंग से जुड़ा बताते हुए जमीन पर किसी भी तरह का काम करने से मना किया। विरोध करने पर उन्हें धमकाते हुए वहां से भगा दिया गया और गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई।
मोबाइल मैसेज से मांगी गई 5 करोड़ की रंगदारी
बिल्डर के अनुसार, उसी दिन शाम को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने खुद को राहुल गैंग का प्रकाश शुक्ला बताते हुए 5 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की। पैसे नहीं देने पर पंडरा स्थित उसी जमीन में दफन करने की धमकी दी गई।
भाई की रेकी का वीडियो भेजा
मामला यहीं नहीं रुका। 17 जनवरी को आरोपियों ने बिल्डर के भाई की रेकी करते हुए वीडियो बनाया और उसे भी मोबाइल पर भेज दिया। इसके बाद भयभीत बिल्डर ने अरगोड़ा थाना पहुंचकर तौसीफ नईम, बादशाह और आसिफ के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में जुटी, परिवार दहशत में
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। धमकियों के बाद बिल्डर और उनका परिवार गहरे डर और तनाव में है। पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल, मैसेज और वीडियो की तकनीकी जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

