Ranchi : दिल्ली से गिरफ्तार किए गए एक अफगानी नागरिक से मिले इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस की संयुक्त टीम ने जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की टीम अफगानी नागरिक की निशानदेही पर जमशेदपुर पहुंची और झारखंड एटीएस के सहयोग से गोलमुरी थाना क्षेत्र के कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान संदिग्ध ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और अन्य कागजात बरामद किए गए हैं।
जांच एजेंसियां इन दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों के जरिए यह पता लगाने में जुटी हैं कि जमशेदपुर में इस नेटवर्क की जड़ें कितनी गहरी हैं। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में पकड़ा गया अफगानी नागरिक लंबे समय तक जमशेदपुर में रह चुका है और इस दौरान उसने स्थानीय स्तर पर कई लोगों से संपर्क बनाकर एक नेटवर्क तैयार किया था।
पूछताछ के दौरान अफगानी नागरिक ने जमशेदपुर में मौजूद अपने मददगारों और जान-पहचान वालों का भी जिक्र किया था, जिसके बाद यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सुरक्षा एजेंसियां अब कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की तैयारी में हैं।
फिलहाल पूरा मामला बेहद संवेदनशील होने के कारण एजेंसियां गोपनीयता बरत रही हैं। बरामद दस्तावेजों और डिजिटल सामग्री की गहन जांच की जा रही है। हालांकि, इस पूरे ऑपरेशन को लेकर दिल्ली पुलिस या झारखंड एटीएस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

