Latehar : लातेहार पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। बारियातू थाना क्षेत्र के बालुभांग पंचायत अंतर्गत श्रीसमाद, बेलवाटिकर और सोहगरा गांवों में करीब 30 एकड़ में लगी अवैध अफीम (पोस्ता) की खेती को ट्रैक्टर चलाकर पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई के जरिए पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि जिले में नशे की खेती और तस्करी को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि बालुभांग पंचायत के विभिन्न गांवों में वन भूमि और गैर-मजरूआ जमीन पर बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही है। सूचना के आधार पर बारियातू थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम और मनातू पिकेट के जवान ट्रैक्टर के साथ मौके पर पहुंचे और सुनियोजित अभियान चलाकर पूरी फसल को जोतकर नष्ट कर दिया।
पुलिस अब इस अवैध खेती में शामिल लोगों, इसकी खरीद-बिक्री और नेटवर्क से जुड़े तस्करों की पहचान में जुट गई है। अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जो लोग अफीम की अवैध खेती या इसके कारोबार में शामिल हैं, वे स्वयं इसे नष्ट कर दें, अन्यथा कठोर सजा के लिए तैयार रहें। नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

