Palamu : जिले में ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां आस्था और भय का फायदा उठाकर शातिर अपराधियों ने एक आंगनबाड़ी सुपरवाइजर से लाखों रुपये के सोने के जेवरात ठग लिए। पीड़िता पुष्पा देवी बैरिया चौक क्षेत्र में किराए के मकान में रहती हैं और मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में पदस्थापित हैं।
जानकारी के अनुसार, पुष्पा देवी किसी निजी कार्य से बाजार गई थीं। लौटते समय एक युवक ने उनसे डॉक्टर का पता पूछकर बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे उनका भरोसा जीत लिया। खुद को धार्मिक संस्था से जुड़ा बताते हुए युवक ने कहा कि उनके बेटे पर बड़ा संकट मंडरा रहा है, जिसे टालने के लिए विशेष धार्मिक प्रक्रिया करानी होगी।
इसी दौरान एक और युवक वहां पहुंचा और दोनों ने मिलकर महिला को भय और आस्था के जाल में फंसा लिया। डर के कारण महिला ने 12 प्रकार के सोने के जेवरात उन्हें सौंप दिए। कुछ दूरी पर जाने को कहकर अपराधी जेवरात लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मेदिनीनगर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और संभावित आरोपियों की पहचान का प्रयास जारी है। प्रारंभिक जांच में कोढ़ा गिरोह की भूमिका की भी आशंका जताई जा रही है।

