Khunti : जिले में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें डोड़मा आरसी चर्च के दो फादरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य फादर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा खूंटी-सिमडेगा मुख्य सड़क पर हुआ, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतकों की पहचान डोड़मा आरसी चर्च के फादर सुशील प्रवीण टिडू और बागरटोली निवासी फादर सुनील भेंगरा के रूप में हुई है। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल फादर जॉन्सन भेंगरा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि फादर जॉन्सन असम के एक चर्च में पदस्थापित हैं।
पार्टी से लौटते समय हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, तीनों फादर तोरपा में आयोजित एक पार्टी में शामिल होकर देर रात डोड़मा चर्च लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार सड़क पर आगे चल रहे एक ट्रक के पीछे जा घुसी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के पिछले हिस्से में बुरी तरह फंस गया और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कार के ट्रक में फंसे होने के कारण राहत और बचाव कार्य में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर किया रेस्क्यू
हादसे की सूचना मिलते ही तोरपा उप प्रमुख संतोष कर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद थाना प्रभारी मुकेश यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे सभी फादरों को बाहर निकाला।
पुलिस ने दोनों मृत फादरों के शवों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं घायल फादर जॉन्सन भेंगरा का इलाज जारी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि तेज रफ्तार और कम दृश्यता के कारण यह हादसा हुआ होगा।

