Ranchi : शिक्षा और पत्रकारिता जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. रांची यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रो-वाइस चांसलर और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेद प्रकाश शरण का निधन हो गया है. 80 वर्षीय डॉ. शरण ने बुधवार तड़के करीब तीन बजे रांची स्थित क्यूरेस्टा अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था.
डॉ. वेद प्रकाश शरण के निधन की सूचना मिलते ही शिक्षा, पत्रकारिता और राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई. झारखंड के बौद्धिक समाज ने उनके निधन को एक अपूरणीय क्षति बताया है.
समृद्ध रहा शैक्षणिक जीवन
डॉ. शरण का शैक्षणिक जीवन अत्यंत गौरवशाली रहा. उन्होंने रांची विश्वविद्यालय में प्रो-वाइस चांसलर के रूप में महत्वपूर्ण दायित्व निभाया. इससे पहले वे सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची में राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष (HOD) रहे. साथ ही उन्होंने कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के निदेशक के रूप में भी लंबे समय तक सेवाएं दीं.
पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान
पत्रकारिता के क्षेत्र में भी डॉ. वेद प्रकाश शरण का योगदान उल्लेखनीय रहा. उन्होंने तीन दशकों से अधिक समय तक सक्रिय पत्रकारिता की और प्रतिष्ठित अंग्रेजी दैनिक द स्टेट्समैन से लंबे समय तक जुड़े रहे. वे रांची प्रेस क्लब के संस्थापक संयुक्त सचिव भी रहे, जिसने झारखंड में पत्रकारिता को संगठित स्वरूप देने में अहम भूमिका निभाई.
राजनीतिक भूमिका
शिक्षा और पत्रकारिता के साथ-साथ डॉ. शरण राजनीति में भी सक्रिय रहे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की झारखंड प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता के रूप में कार्य किया और कई अहम मुद्दों पर अपनी सशक्त राय रखी.
उनके निधन को झारखंड के शैक्षणिक, बौद्धिक और पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ी क्षति माना जा रहा है.
