Ranchi : झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने शुक्रवार को घाटशिला उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले सोमेश सोरेन को विधायक पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा परिसर में आयोजित किया गया, जहां अधिकारियों और विधायकों की उपस्थिति में सोमेश सोरेन ने विधिवत पदभार ग्रहण किया।
घाटशिला उपचुनाव में सोमेश सोरेन ने भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 38 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराकर निर्णायक जीत दर्ज की थी। उनकी यह जीत क्षेत्र में महागठबंधन के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
सोमेश सोरेन पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन के पुत्र हैं। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि वे अपने पिता द्वारा अधूरे छोड़ दिए गए विकास कार्यों को पूरा करने के लिए समर्पित रहेंगे। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता होगी।
