बोकारो। जिले की पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा और ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस अभियान में पुलिस ने गिरोह के सरगना के साथ दो एजेंटों को भी गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा, ब्राउन शुगर, नकदी और वाहन जब्त किए।
बालीडीह थाना क्षेत्र से दो एजेंट गिरफ्तार
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बालीडीह थाना क्षेत्र के सिजुआ तालाब के पास दो एजेंट गांजा और ब्राउन शुगर की पुड़िया बनाकर बेच रहे हैं। जानकारी के आधार पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान बाइक में रखे झोले से 1.540 किलो गांजा, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर और 850 रुपये नकद बरामद किए गए।
बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी से सरगना की गिरफ्तारी
गिरफ्तार एजेंटों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि नशे की आपूर्ति का मुख्य स्रोत बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी अनिरुद्ध साव उर्फ हित है। एजेंटों की निशानदेही पर पुलिस ने सरगना के घर छापेमारी कर उसे दबोच लिया। वहां से 10.400 किलो गांजा, एक कार, 7939 रुपये नकद और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ।
बिहार से आती थी नशे की खेप
एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि गिरोह बिहार के विक्रमगंज से गांजा और ब्राउन शुगर मंगाता था। इसके बाद बोकारो और आसपास के इलाकों में एजेंटों के जरिए नशे का वितरण किया जाता था। अनिरुद्ध साव मूल रूप से बिहार के नटवार का रहने वाला है और लंबे समय से इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहा था।
पुलिस का सतत अभियान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई को जिले में नशा रोकथाम की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है।
Meta Description (Hindi):
Tags (English):
