Palamu: डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब स्टेशन के फुटओवर ब्रिज की छत पर एक युवक चढ़ गया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए जीआरपी (ग्रामीण रेलवे पुलिस) जवानों को कई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।
युवक का परिचय और घटना का कारण
सूत्रों के अनुसार, युवक मध्य प्रदेश के राजगढ़ का रहने वाला मांगीलाल है। वह बीते कुछ दिनों से औरंगाबाद में मजदूरी कर रहा था। गुरुवार को वह अपने भाई के साथ मेदिनीनगर रेलवे स्टेशन गया था, लेकिन वहां किसी कारणवश अपने भाई से बिछड़ गया।
स्थिति बिगड़ते देख अन्य यात्री भी चिंतित हो गए और स्टेशन परिसर में हलचल मच गई।
GRP जवानों ने बहला-फुसलाकर युवक को नीचे उतारा
जीआरपी थाना प्रभारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहा था। युवक को नीचे उतारने के कई प्रयास विफल रहे।
इसके बाद जीआरपी सब इंस्पेक्टर सुरेश पासवान ने ऑटो चालकों की मदद से ब्रिज तक पहुँचकर युवक को बहला-फुसलाकर सुरक्षित नीचे उतारा। जवानों की इस कोशिश से युवक सुरक्षित बच गया और किसी प्रकार की चोट नहीं आई।
परिजनों से संपर्क और युवक की वर्तमान स्थिति
थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है, जो फिलहाल स्विच ऑफ है। पुलिस युवक के बताए गए नंबर पर परिवार से संपर्क करने का प्रयास कर रही है, ताकि उसे उसके घर भेजा जा सके।
स्थानीय लोगों ने जीआरपी की तत्परता की सराहना की है और स्टेशन पर यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए अधिकारियों की निगरानी को महत्वपूर्ण बताया।
रेलवे स्टेशन सुरक्षा और GRP की तत्परता
डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल लगातार निगरानी रख रहे हैं। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध या आपात स्थिति की तुरंत सूचना GRP को दें।
