गिरिडीह कोल साइडिंग पर चोरों का धावा
गिरिडीह: गिरिडीह जिले में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) की कोल साइडिंग पर चोरों और अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार की देर रात दर्जनों की संख्या में चोरों ने सीसीएल के सीपी साइडिंग पर हमला कर दिया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई और भारी मात्रा में कोयला लेकर चोर फरार हो गए।
सीसीएल कर्मियों और सुरक्षा गार्डों पर हमला
सूत्रों के अनुसार, रात करीब 11:45 बजे कोयला चोरी करने आए चोरों ने अचानक साइडिंग पर धावा बोला। वहां मौजूद CCL कर्मियों और सुरक्षा गार्डों के साथ धक्का-मुक्की की गई। स्थिति बिगड़ने पर गश्ती दल को मौके पर बुलाया गया, लेकिन चोरों ने उन पर भी हमला कर दिया। इस घटना में सीसीएल सुरक्षाकर्मी रिंकू और किशन के साथ होमगार्ड श्यामसुंदर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना के बाद सभी घायलों को तुरंत CCL अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायल गार्डों ने बताया कि चोरों की संख्या बहुत अधिक थी और वे हथियारबंद थे। इस कारण मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी उनका मुकाबला नहीं कर पाए।
गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई
हमले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज किए और आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
कोयला चोरी की बढ़ती घटनाओं से चिंता
गौरतलब है कि गिरिडीह, चाईबासा और बोकारो समेत झारखंड के कई जिलों में लगातार कोयला चोरी और अपराधियों के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। सीसीएल प्रबंधन पहले भी इस मुद्दे पर चिंता जता चुका है। बावजूद इसके, गिरोहों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।