रांची: झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और मधुपुर विधायक हफीजुल हसन की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें मंगलवार देर रात रांची स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर बताई है और फिलहाल विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।
हफीजुल हसन को लेकर पारस अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
जैसे ही मंत्री के स्वास्थ्य बिगड़ने की जानकारी सामने आई, अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। बड़ी संख्या में मंत्री समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता पारस अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्य लाभ की दुआ करने लगे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक दल के सदस्य पहुंचे
मंत्री हफीजुल हसन का हालचाल जानने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद पारस अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से पूरी जानकारी ली और परिवार को आश्वासन दिया कि इलाज में किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री के साथ-साथ कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की और संजय यादव सहित कई मंत्री व विधायक भी अस्पताल पहुंचे।
हाल ही में हुई थी हार्ट सर्जरी
गौरतलब है कि जुलाई 2024 में दिल्ली के मेदांता अस्पताल में मंत्री हफीजुल हसन की हार्ट सर्जरी हुई थी। उस समय भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ अस्पताल पहुंचे थे और स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीरें साझा की थीं।
स्वास्थ्य अपडेट को लेकर बढ़ी चिंता
राजनीतिक हलकों से लेकर मधुपुर विधानसभा क्षेत्र तक मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत को लेकर चिंता बढ़ गई है। अस्पताल सूत्रों की मानें तो डॉक्टरों ने फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा है और उनका उपचार जारी है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि वे उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
