धनबाद/रांची : बहुचर्चित नीरज सिंह हत्याकांड (Neeraj Singh Murder Case) की सुनवाई के दौरान बुधवार को बड़ा मोड़ सामने आया। झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत चार आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। अदालत में सभी की ओर से बीमारी का हवाला देते हुए अलग-अलग आवेदन दाखिल किए गए हैं।
फैसले की तारीख पर आरोपियों की अनुपस्थिति
जानकारी के अनुसार, इस मामले में बुधवार को फैसले की संभावना थी। ऐसे में आरोपियों की गैर मौजूदगी से फैसला टल सकता है। हालांकि कानूनी प्रावधानों के तहत अदालत चाहे तो आरोपियों की अनुपस्थिति में भी निर्णय सुना सकती है।
नीरज सिंह हत्याकांड में आरोप पत्र और अभियुक्त
पुलिस जांच के बाद इस हत्याकांड में 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। वहीं छह अन्य अभियुक्तों पर जांच अब भी जारी है। इनमें गया सिंह, महंत पांडेय, संतोष, मोनू, रिंकू उर्फ विकास उर्फ धर्मेंद्र सिंह और सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष शामिल हैं।
फरार आरोपियों की लंबी लिस्ट
इस केस में कई अभियुक्त ऐसे हैं जो जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने के बाद से फरार चल रहे हैं।
- रिंकू सिंह को कोर्ट ने जमानत की शर्त पर रिहा किया था, लेकिन वह लगातार सुनवाई से गैरहाजिर रहा। उसका बेल बांड ट्रायल कोर्ट ने रद्द कर दिया।
- संतोष सिंह हत्याकांड के बाद से ही फरार है और न कभी कोर्ट में पेश हुआ और न ही पुलिस की गिरफ्त में आया।
- कुर्बान अली को झारखंड हाईकोर्ट ने मार्च 2025 में जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश पर रोक लगा दी। इसके बावजूद वह जेल वापस नहीं लौटा और अब तक फरार है।
जेल में शूटर की हत्या का भी जुड़ा मामला
इस बीच, नीरज सिंह हत्याकांड से जुड़े शूटर अमन सिंह की जेल में हत्या हुई थी। इसमें साजिशकर्ता के तौर पर रिंकू सिंह का नाम सामने आया। पुलिस की जांच में यह एंगल भी जोड़ा गया है, लेकिन आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर है।
इसे भी पढ़ें
रांची एटीएस मुख्यालय में कुख्यात अपराधी मयंक सिंह से शुरू हुई छह दिन की पूछताछ