रांची : राजधानी पुलिस ने नकली करेंसी कारोबार पर एक और बड़ा प्रहार किया है। गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने बस से दो करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद किए और दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट बस स्टैंड में की गई।
जाली नोट कारोबार पर रांची पुलिस का शिकंजा
डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि पटना से आने वाली एक बस में भारी मात्रा में नकली करेंसी की खेप लाई जा रही है। इसके बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने देर रात तक ऑपरेशन चलाया और बस के न्यू मार्केट पहुंचते ही उसकी घेराबंदी की।
बस की डिक्की की तलाशी के दौरान पुलिस को एक बक्से से जाली नोटों की बड़ी खेप मिली। जब नोटों की गिनती की गई तो उनकी कुल राशि दो करोड़ रुपये पाई गई।
नकली करेंसी नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी उसी बस में सवार थे और बरामद बक्सा उनके कब्जे में था। अधिकारियों का कहना है कि दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि जाली नोट सप्लाई नेटवर्क, उनके स्रोत और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी सामने आ सके।
अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की आशंका
पुलिस सूत्रों का मानना है कि बरामद नकली नोट किसी अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। जांच टीम यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में नकली करेंसी रांची तक कैसे पहुंची और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था।
जाली नोट बरामदगी पर अधिकारियों की सख्त निगरानी
अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। रांची पुलिस ने जाली नोट कारोबारियों को चेतावनी दी है कि इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।