पुलिस ने पिकअप वैन से पकड़ी भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब
रामगढ़: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड से बिहार ले जायी जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक सफेद रंग की अशोक लीलैंड पिकअप वैन को पकड़ते हुए दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया।
छत्तरमांडू में एम.आर. संस मोटर्स यार्ड से बरामद अवैध शराब
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जानकारी दी कि रामगढ़ थाना प्रभारी को मिली गुप्त सूचना के बाद छत्तरमांडू स्थित एम.आर. संस मोटर्स यार्ड में छापेमारी की गई। वहां खड़ी सफेद पिकअप वैन (रजिस्ट्रेशन नंबर JH03AS-0790) को स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में जांचा गया।
गुप्त बॉक्स से बरामद रॉयल स्टेज और बियर की खेप
जांच के दौरान वाहन के डाले में लगी लोहे की चादर हटाने पर एक गुप्त बॉक्स मिला। इसमें भारी मात्रा में अवैध शराब और बीयर छिपाई गई थी। पुलिस ने मौके से 175 बोतल रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब और 600 कैन बियर बरामद की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गाड़ी के चालक और मालिक मोहम्मद खलील अहमद तथा खलासी नजीर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों ने खुद को बिहार के जहानाबाद जिले का निवासी बताया।
बिहार में शराबबंदी के बीच अवैध शराब तस्करी जारी
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद झारखंड से बिहार तक अवैध शराब की तस्करी लगातार होती रही है। पुलिस की इस कार्रवाई को अवैध शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
Ranchi News : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिला स्कूली शिक्षा और निबंधन विभाग का प्रभार