रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विरोधियों, विशेषकर हिंदू समाज से जुड़े नेताओं को साजिश के तहत फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भेज रही है।
बाबूलाल मरांडी का बयान – निर्दोषों को बनाया जा रहा षड्यंत्र का शिकार
मरांडी ने कहा कि पिछले साढ़े पाँच वर्षों में कई ऐसे मामले सामने आए, जिनमें निर्दोष लोगों को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर फंसाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अब रांची के युवा भैरव सिंह को भी एक नए फर्जी मुकदमे में फंसाने की तैयारी कर रही है।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि “झूठे मामलों में लोगों को फंसाना आसान है, लेकिन न्यायालय में उसे साबित करना उतना ही मुश्किल होगा। सरकार के इशारे पर काम करने वाले अधिकारी कानूनी परिणामों के लिए तैयार रहें।”
भैरव सिंह का मामला और सरकार पर आरोप
मरांडी ने कहा कि भैरव सिंह से जुड़े कई तथ्य संदेहास्पद प्रतीत हो रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पूर्वाग्रह छोड़कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि युवाओं का भविष्य बर्बाद न हो।
आशा लकड़ा ने भी निष्पक्ष जांच की मांग की
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा ने भी भैरव सिंह मामले में उचित जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि सनातनी समाज के लिए लगातार आवाज उठाने वाले भैरव सिंह को फंसाने की आशंका जताई जा रही है। लकड़ा ने प्रशासन से राजनीतिक दबाव से मुक्त रहकर निष्पक्ष जांच करने का अनुरोध किया।
इसे भी पढ़ें
Giridih News : गिरिडीह में जमीन विवाद को लेकर खूनी झड़प, लाठी-डंडे और तलवार चले, दो की हालत गंभीर
