रांची (झारखंड): राजधानी रांची के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हुए हमले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। देर रात थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम तिल्ला चौक के पास गश्त पर निकली थी। इसी दौरान एक गाड़ी को मामूली टक्कर लगने के बाद शराब के नशे में धुत युवकों से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि शराबियों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।
पुलिस टीम पर शराबियों का हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के बाद मौके पर जमा हुए नशे में धुत युवकों ने अचानक पुलिस टीम को घेर लिया। देखते ही देखते थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी गई। हमले में थाना प्रभारी और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
एफआईआर दर्ज, हमलावरों की तलाश जारी
हमले की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली है। हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनके ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है।
रांची में बढ़ते पुलिस पर हमले के मामले
हाल के दिनों में रांची में पुलिसकर्मियों पर हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। ठाकुरगांव की यह घटना फिर से सुरक्षा व्यवस्था की चुनौतियों को उजागर करती है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।