जमशेदपुर (Jharkhand News): जमशेदपुर पुलिस ने शुक्रवार रात को हुई फायरिंग की घटना के बाद कुख्यात रवि खेड़ा गिरोह के तीन सक्रिय शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से पिस्टल, चापड़, जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल समेत कई अहम सबूत भी बरामद किए हैं। यह कार्रवाई गोलमुरी थाना क्षेत्र के दुईलाडुंगरी इलाके में की गई।
जमशेदपुर फायरिंग केस: मोटरसाइकिल सवारों ने की थी गोलीबारी
घटना शुक्रवार रात लगभग 9 बजे की है जब लोचन कुमार, जो साकची से स्कूटी (JH05BV-6010) पर घर लौट रहे थे, तभी दोनालुंडी के पास सीपी कबीर क्लब के समीप उन्हें तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने ओवरटेक कर रोक लिया। आरोप है कि उनमें से एक, धीरेन तन्तुबाई उर्फ मोची उर्फ दादा, ने उन पर पिस्टल तान दी और जानलेवा फायरिंग की। लोचन बाल-बाल बच गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
रवि खेड़ा गैंग के तीनों सदस्य हिरासत में, बड़ी साजिश की आशंका
घटना की गंभीरता को देखते हुए गोलमुरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई (कांड संख्या-95/2025) और एक विशेष पुलिस टीम गठित कर सघन छापेमारी अभियान शुरू किया गया। अभियान के तहत तीनों शूटरों की पहचान और गिरफ्तारी की गई:
- हरप्रीत सिंह गिल उर्फ राहुल गिल उर्फ गेड्डा (निवासी: दुईलाडुंगरी, गोलमुरी)
- धीरेन तन्तुबाई उर्फ मोची उर्फ दादा (निवासी: बढ़तल्ला, सोनारी)
- प्रेम कुमार उर्फ आयुष साहू (निवासी: दुईलाडुंगरी, गोलमुरी)
हथियार और वाहन बरामद: गिरोह के नेटवर्क पर पुलिस की नजर
पुलिस ने आरोपियों के पास से 7.65 एमएम का पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, दो खाली खोखे, एक चापड़ और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। प्राथमिक पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि तीनों आरोपी रवि खेड़ा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और शहर में अपराधों की साजिश रचने में शामिल थे। पुलिस ने इनके मोबाइल डेटा, कॉल डिटेल्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जब्त किए हैं।
पुलिस की कार्रवाई जारी, रवि खेड़ा गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश
जमशेदपुर पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनकी मदद से गिरोह के अन्य सदस्यों और अपराध नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस इस मामले को सुनियोजित आपराधिक षड्यंत्र के रूप में देख रही है।
इसे भी पढ़ें
Ranchi News: अवैध होर्डिंग्स पर चला रांची नगर निगम का डंडा, 10 गैर-कानूनी विज्ञापन हटाए गए