जमशेदपुर: शहर के बिरसानगर क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत बनाए गए 644 फ्लैट अगले साल लाभुकों को आवंटित किए जाने का प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। यह जानकारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने दी है, जो इस परियोजना को संबंधित विभागों के सहयोग से डेडलाइन पर पूरा करने में जुटी हुई है।
परियोजना की प्रगति : गया पुल क्षेत्र में फ्लैट निर्माण पूरा
जेएनएसी अधिकारियों के अनुसार, बिरसानगर में पूरे 48 एकड़ में 23 ब्लॉक में 9592 फ्लैट बनाने की योजना है। इनमें से ब्लॉक नंबर 8 और 23 में 322-322 फ्लैट (कुल 644) तैयार हो चुके हैं। फिनिशिंग कार्य खत्म हो गया है और अब केवल कैंपस में सड़कों, ट्रांसफार्मरों तथा जल सहायता व्यवस्था जैसे बचे हुए कार्य शेष हैं।
सड़क-बिजली-जल व्यवस्था : इनफ्रास्ट्रक्चर का अंतिम चरण
सड़क निर्माण विभाग ने लगभग 1.5 कि.मी. सड़क के एस्टीमेट को मंजूरी दी है, जल्द टेंडर होकर निर्माण शुरू होगा। बिजली विभाग ने हर ब्लॉक के लिए 500 केवीए ट्रांसफार्मर सहित कुल चार ट्रांसफार्मर लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके अलावा, एक ब्लॉक में 4 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता का ओवरहेड टैंक, दो-दो बोरिंग प्वाइंट सहित जल वितरण प्रणाली बनाई जा रही है।
लाभुक चयन प्रक्रिया : 5366 ले गई लॉटरी, 644 चुने गए
लाभुक चयन के लिए 5366 पात्र आवेदकों की लॉटरी हुई थी, जिसमें से 644 लोगों को फ्लैट आवंटित होंगे। इनमें से 300 लाभुकों ने चार लाख 31 हजार रुपये की किस्त जमा करवाई है, जबकि कुछ आवेदक बैंक लोन की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि बैंकिंग प्रक्रिया में देरी की वजह से लाभुकों को परेशानी हो रही है।
लाभुकों को कब मिलेगा फ्लैट : दिसंबर तक पूरा होगा कार्य
जेएनएसी एवं संबंधित विभागों ने यह लक्ष्य रखा है कि सभी बुनियादी निर्माण-संपर्क कार्य दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएंगे। उसके बाद नए साल में 644 लाभुकों को अपने फ्लैटों में गृह प्रवेश (house-handover) करवाया जाएगा।
